लापता युवक का शव मिला, आक्रोशित लोगों ने एक आरोपित का घर फूंका

प्रयागराज। जिले में फाफामऊ गंगा कछार से 16 दिसंबर की रात से लापता मनीष कुमार का शव गुरुवार को पुलिस ने बरामद कर लिया। घटना वाली रात मनीष अपने एक साथी के कछार में अपनी फसल की रखवाली कर था। तभी मनीष के साथी मिथुन को गोली मार दी गई थी जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि मनीष उसी दिन से गायब था। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने बुधवार रात मुठभेड़ में एक आरोपित को राजाबाबू को पकड़ लिया था। उससे पूछताछ के बाद मनीष के शव को फाफामऊ गंगा कछार से बरामद कर लिया गया। मनीष की हत्या से नाराज लोगों ने एक आरोपित की गंगा के किनारे स्थित झोपड़ी को फूंक दिया।
गंगा कछार में फसल की रखवाली करते समय हुआ था गायब
सोरांव थाना क्षेत्र के पुराना फाफामऊ निवासी मनीष कुमार 20 पुत्र स्वर्गीय अच्छेलाल 16 दिसंबर की रात फाफामऊ गंगा कछार में अपने फसल की रखवाली कर रहा था। मऊआइमा थाना क्षेत्र निवासी उसका दोस्त मिथुन भी साथ में था।
साथी गोली लगने से जख्मी, मनीष था गायब
बताते हैं रात में वहां शिवकुटी थाना क्षेत्र के आशीष, ननके, राजाबाबू, मंजीत और आकाश पहुंचे और धारदार हथियार और तमंचे से उन पर हमला बोल दिया। फायरिंग और शोर सुनकर आसपास खेतों में मौजूद लोग मौके पर पहुंचे तो मिथुन घायल अवस्था में मिला, उसकी गर्दन में गोली लगी थी जबकि मनीष मौके से गायब था। लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए मिथुन को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल भेजा। मामले में मिथुन की मां गुड्डी देवी ने शिवकुटी के आशीष, ननके, राजाबाबू, मंजीत और आकाश के खिलाफ सोरांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
मुठभेड़ में पुलिस ने एक आरोपित को दबोचा तो मनीष का शव हुआ बरामद
पुलिस गायब मनीष की तलाश में जुटी थी कि एक आरोपित राजाबाबू बुधवार की रात फाफामऊ के गंगा कछार में दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोका तो वह फायरिंग करते हुए भागने लगा, जवाबी फायरिंग में एक गोली उसके पैर में लगी तो वह गिर पड़ा। पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ शुरू की तो बताया कि मनीष की गोली मारकर हत्या करने के बाद उसके शव को गंगा नदी में पत्थर बांधकर डाल दिया था।
पुलिस ने गंगा नदी से बरामद किया मनीष का शव
आरोपित राजाबाबू की निशानदेही पर गुरुवार को दोपहर मनीष के शव को पुलिस ने गंगा नदी से बरामद किया व फरार अन्य चारों आरोपितों की तलाश में जुटी है। मनीष का शव बरामद होने के बाद स्वजनों और ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। वे पुलिस से फरार चल रहे आरोपितों की अविलंब गिरफ्तारी और कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे थे।