बांग्लादेश में हिंदुओं की निर्मम हत्या पर सनातन बोर्ड पदाधिकारियों ने किया रोष व्यक्त , दी श्रद्धांजलि
बदायूँ। शहर के रजी चौक स्थित डॉ सुशील गुप्ता के आवास पर प्रातः 9:00 बजे अखिल भारतीय सनातन बोर्ड के पदाधिकारियों की आपात बैठक में बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के नरसंहार पर चिंता व्यक्त करते हुए रोष जताया गया और भारत की केंद्र सरकार और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की गई संगठन अध्यक्ष जितेंद्र कुमार साहू ने बताया कि बांग्लादेश के किसी मुस्लिम नेता की हत्या हो जाने पर बांग्लादेश में रह रहे हिंदूओ को कैसे जिम्मेदार ठहराए जा सकता हैं बांग्लादेश की परिस्थिति को अराजक्ता की पराकाष्ठा बताते हुए, किसी हिंदू को मार मार कर अधमरा कर जिंदा जलाए जाने की भीभत्स घटना से पूरे देश में रोष व्याप्त है और यह अपने प्रकार की पहली घटना घटित हुई है इसकी अखिल भारतीय सनातन बोर्ड घोर निंदा करता है उपाध्यक्ष एडवोकेट अरविंद गुप्ता ने बताया कि भारत में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के समय बांग्लादेश की आर्थिक उन्नति के लिए बढ़-चढ़कर आर्थिक मदद की है
और आज की बांग्लादेशी सरकार ने हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर शत्रुतापूर्ण सौतेला व्यवहार किया है संगठन महामंत्री डॉ अमर सिंह ने इन अराजक परिस्थितियों में केंद्र कि मोदी सरकार से बांग्लादेश के सभी हिंदू परिवारों की सुरक्षा हेतु आवश्यक कदम उठाने की मांग की और बांग्लादेशी हिंदू परिवारों को स्थिति सामान्य होने तक देश में रहने की अनुमति दी जाए। बैठक में कार्य अध्यक्ष डॉ सुशील गुप्ता, बागेश यादव कृष्ण मोहन गुप्ता डॉक्टर संजीव सक्सेना, यशवर्धन सक्सेना अभिषेक साहू आदि उपस्थित रहे
