लेफ्टिनेंट बनीं राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्या का एनसीसी कैडेट्स ने किया भव्य स्वागत

बदायूं। प्री-कमीशन कोर्स कर लेफ्टिनेंट बनीं राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. श्रद्धा गुप्ता का वापस कॉलेज लौटने पर आज एनसीसी कैडेट्स ने मार्च पास्ट के साथ सलामी देकर भव्य स्वागत किया। कॉलेज परिसर के मुख्य द्वार पर डॉ राकेश कुमार जायसवाल, डॉ सारिका शर्मा, डॉ ज्योति विश्नोई आदि ने स्वागत किया।

डॉ. श्रद्धा के सम्मान में एनसीसी कैडेट्स ने अनुशासित कदमताल के साथ परेड करते हुए ‘जय हिंद’ के नारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया। प्राध्यापिकाओं ने उन्हें माल्यार्पण कर सम्मानित किया और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। इस दौरान कॉलेज परिसर में हर्षोल्लास का माहौल रहा। शिक्षकों, कर्मचारियों और कैडेट्स ने फूलों की वर्षा कर डॉ. श्रद्धा को उनके लेफ्टिनेंट पद पर अलंकृत होने की उपलब्धि पर बधाई दी।


इस अवसर पर डॉ अनिल कुमार, शिखा मिश्रा, सत्यम यादव, ज्ञानेंद्र मिश्रा, सौरभ कुमार , सिया तोमर, अनन्या मिश्रा, आराध्या मिश्रा, नेहा शर्मा, विधि तोमर, निशा, आशी, सोनल राठौड़, ओमेंद्र, सक्षम, ऋषभ गौतम, पुष्पेन्द्र, अरविंद, पवन यादव, हर्षित यादव, अनूप, दीपक, काजल आदि उपस्थित थे।

You may have missed