50वीं अंतर महाविद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता का भव्य समापन, मैराथन दौड़ से हुई शुरुआत

बरेली। कुलपति प्रोफेसर के.पी. सिंह की अध्यक्षता में दिनांक 19 से 21 दिसंबर तक आयोजित 50वीं अंतर महाविद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन 21 दिसंबर को भव्य रूप से संपन्न हुआ। समापन कार्यक्रम की शुरुआत 21 किलोमीटर की मैराथन दौड़ से हुई, जो विश्वविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर लालपुर चौराहा व बायपास रोड होते हुए सम्पन्न हुई। मैराथन में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपनी सहनशक्ति एवं खेल कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।


समापन समारोह में परीक्षा नियंत्रक संजीव सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल शारीरिक विकास के साथ-साथ अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और टीम भावना को भी मजबूत करते हैं। क्रीड़ा सचिव प्रो. एस.एस. बेदी ने विश्वविद्यालय में प्रस्तावित बहुउद्देश्यीय खेल स्टेडियम की जानकारी देते हुए बताया कि इसमें हॉकी, क्रिकेट व वॉलीबॉल जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की तैयारी का अवसर मिलेगा।


खेल समिति के सदस्य डॉ. अजीत सिंह और डॉ. विजय सिंघल ने खेलों को जीवन का अभिन्न अंग बताते हुए युवाओं से स्वस्थ व अनुशासित जीवन अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आतिथ्य डॉ. इराम नईम ने किया।


मैराथन दौड़ (पुरुष वर्ग) में वीरपाल मौर्य प्रथम रहे। पुरुष वर्ग की व्यक्तिगत चैंपियनशिप मुकुल गुप्ता व गौरव (एस.एस. कॉलेज, शाहजहांपुर) ने संयुक्त रूप से जीती, जबकि महिला वर्ग में यह खिताब ललिता जी.डी.सी. फरीदपुर व पलक आर.पी.डी. मीरगंज कॉलेज को मिला। पुरुष वर्ग की टीम चैंपियनशिप व ओवरऑल ट्रॉफी एस.एस. कॉलेज शाहजहांपुर ने तथा महिला वर्ग की टीम चैंपियनशिप वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी महाविद्यालय, बरेली ने प्राप्त की।
समारोह में विश्वविद्यालय के अधिकारी, शिक्षकगण एवं मीडिया प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

You may have missed