मदर एथीना स्कूल की 30वीं वर्षगांठ पर भव्य समारोह ‘रेनबो’ में छात्र-छात्राओं ने धूम मचाई

बदायूँ। मदर एथीना स्कूल की 30वीं वर्षगांठ के अवसर पर भव्य रूप में आयोजित समारोह ‘रेनबो’ में इस बार दर्शकों को सम्मोहित कर मंत्रमुग्ध कर देने वाले कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बदायूँ के जिलाधिकारी अवनीश रॉय, गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार एवं विशेष अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध कवयित्री डॉ0 कमला माहेश्वरी तथा डॉ0 कविता अरोरा को आमंत्रित किया गया था। जहाँ सर्वप्रथम कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथि , विशिष्ट अतिथि विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत, प्रशासनिक निदेशक सुकल्प सारस्वत जी एवं प्रधानाचार्या द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया। तत्पश्चात सरस्वती वंदना, स्वागत गीत के साथ-साथ भारतीय संस्कृति के विविध रंगों एवं कलाओं को प्रस्तुत करते हुए मनमोहक नृत्य हरियाणा के झूमर, गुजरात के डांडिया, केरल के कथकली, बिहू के रोंगाली नृत्य ने दर्शकों की आँखों को पलक झपकाने का अवसर भी प्रदान नहीं किया। इसके अलावा समाज को संदेश देने वाली संगीतमयी लघुनाटिकाओं के माध्यम से विभिन्न सामाजिक समस्याओं को उजागर करते हुये पर्यावरण संरक्षण, जीव संरक्षण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, बेरोजगारी एवं कमरतोड़ महँगाई के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। इसके अलावा जीवन को संयमित तथा अनुशसित करने वाले कार्यक्रम योगा, मानव पिरामिड के साथ-साथ ताय-क्वॉन-डो की रोमांचकारी प्रस्तुति ने दर्शकों को दाँतों तले अँगुली दबाने को मजबूर कर दिया। इसके साथ ही भारत के संविधान के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए एक लघुनाटिका तथा दर्शकों को हँसी के ठहाकों से लोट-पोट करते हुए अपनी काव्य प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले कवि सम्मलेन जैसे कार्यक्रमों ने भी दर्शकों को वाह-वाह करने पर विवश कर दिया। वुमन इंपारमेंट व पहलगाम अटैक से संबंधित लघुनाटिका ने सबको भाव-विभोर कर दिया। कार्यक्रम के अंत में लकी ड्रा का आयोजन भी किया गया था जिसमें कि प्रथम विजेता कक्षा-6 (ब) की मनस्वी यादव को एंड्रॉइड टीवी, द्वितीय विजेता कक्षा-5 (ब) के अक्षत गुप्ता को ट्विन कॉम्बो पैक ट्रोली बैग, तृतीय विजेता कक्षा-9 (अ) की अनुष्का मिश्रा को लग्जरी टी सेट एवं चतुर्थ विजेता कक्षा-5 (अ) की इंशा खान को इलैक्ट्रिकआयरन उपहार स्वरूप प्रदान की गई। उपहार पाकर अभिभावकों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि हमारा विद्यालय सदैव विद्यार्थियों की छिपी प्रतिभा को निखारने और उनमें बहुमुखी ज्ञान के संचार करने हेतु ऐसे सतरंगी कार्यक्रमों का आयोजन करता है जहाँ केवल शिक्षक ही विद्यार्थियों को विविध प्रशिक्षण प्रदान कर उनको आत्मनिर्भर बनने एवं गुणात्मक प्रतिभाओं के ज्ञानार्जन हेतु प्रेरित करते हैं।

You may have missed