बदायूँ के राजकीय महाविद्यालय ने अंतरमहाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में रचा इतिहास

बदायूँ। महात्मा ज्योतिबा फूले रोहिलखंड विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर्महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय बदायूँ के खिलाड़ियों ने डॉ हुकुम सिंह के निर्देशन में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार कुल छह पदक जीतकर इतिहास रच दिया।


प्रतियोगिता में सुहालिया खान ने 100 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि प्राची गुप्ता ने 3000 मीटर स्टीपलचेज़ में कांस्य पदक हासिल किया। इसी आयोजन में विपिन ने भी 3000 मीटर स्टीपलचेज़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया। हिमांशु ने पोल वॉल्ट और हाईजंप में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दो रजत पदक कॉलेज के नाम किए। इसके अतिरिक्त, 4×100 मीटर रिले टीम ने भी तृतीय स्थान प्राप्त कर कॉलेज की उपलब्धियों में चार चांद लगा दिए। इस टीम में विपिन, अजय यादव, मोहित और मोहित कुमार शामिल थे।राजकीय महाविद्यालय बदायूँ के खिलाड़ियों द्वारा जीते गए कुल छह पदकों में दो रजत और चार कांस्य पदक शामिल हैं। इस ऐतिहासिक उपलब्धि से पूरे कॉलेज परिवार में हर्ष व्याप्त है। प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता, डॉ अनिल कुमार सहित कॉलेज के सभी शिक्षकों ने खिलाड़ियों को उनकी सफलता पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

You may have missed