बदायूं। सदर तहसील की ग्राम पंचायत. गीधोल के मजरा कमालपुर मैं उचित दर विक्रेता की दुकान का रिक्त स्थान चल रहा था शासन द्वारा महिला स्वयं सहायता समूह को प्रथम वरीयता के आधार पर चयन करने का शासनादेश। प्रथम वरीयता के आधार पर था प्राथमिक विद्यालय गीधोल में दोपहर को। जगत ब्लॉक के। तीन सचिव तथा ए डी ओ आई एस बी और एनआरएलएम के बी एम एम की उपस्थिति में जनरल आवेदक का फॉर्म स्वीकृत कर खुली बैठक में प्रस्ताव पारित कर दिया उधर कुंदन महिला स्वयं सहायता समूह छोटा परशुरा की अध्यक्ष आवेदिका मंजू लता ने अपने आवेदन की दावे दारी प्रस्तुत की जिसकोो ए डी ओ आई एस बी तथा सचिवो ने समूह के आवेदन को अपात्र घोषित कर मनमानी ढंग से प्रस्ताव को पारित करके ग्राम प्रधान की दबंगी के आधार पर एक पक्षीय प्रस्ताव पारित हुआ कुंदन महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष मंजूलता ने जिला अधिकारी एवं उपायुक्त स्वता रोजगार बदायूं ,उप जिलाधिकारी सदर बदायूं ,को प्रार्थना पत्र देकर उक्त बैठक में की गई कार्रवाई का विरोध जताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की गई है