अवैध कब्जे के मामले में डीएम ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित की

मुजरिया। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने निष्पक्ष तीन सदस्यी टीम का गठन किया है जिला पंचायत की भूमि पर काजी हाउस मुजरिया के भवन में संचालित गौशाला मुजरिया चौराहे पर स्थित दबंग लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया था अवैध कब्जा करने की पूरी साजिश गौशाला में केयरटेकर के रूप में मौजूद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी चरण सिंह साजिश के तौर पर 15 दिन की छुट्टी लेकर अपने घर चला गया था इसी क्रम में उक्त दबंग स्थानीय लोगों ने गौशाला की बाल बाउंड्री को तोड़कर अवैध रूप से निर्माण करके अवैध कब्जा कर लिया गया था जिसकी सूचना परअपर जिलाधिकारी बदायूं को ग्रामीण द्वारा की गई शिकायत पर अपरजिलाधिकारी बदायूं में उप जिला अधिकारी।बिलसी उप जिलाधिकारी बिल्सी को घटना स्थल का निरीक्षण करने घटनास्थल का कब्ज़ा निरीक्षण करने उपरांत अवैध कब्जे को मुक्त करने के निर्देश दिए थे उप जिलाधिकारी बिल्सी ने मुजरिया चौराहे पर मुजरिया थाना अध्यक्ष आरती कौशिक तथा पुलिस बल को निर्देशित कर अवैध कब्जा करने को निर्माण सहित स्थानीय पुलिस ने उक्त अनाधिक्रत रूप से निर्माण कर रहे अवैध कब्ज़ा धारको को अवैध निर्माण रुकवाने की पूरी कोशिश की बताया जाता है कि राजनीतिक नेताओं के हस्तक्षेप के चलते पुलिस पूरी तरह से नपुंसक बनी हुई है सहायक इंजीनियर जिला पंचायत मासूम राजा ने दूसरे दिन घटनास्थल पहुंचकर मौके का मोयाना किया निरीक्षण में गौशाला में बाल बाउंड्री को तोड़कर के अंदर अवैध रूप से निर्माण कार्य जारी था इसके बाद मे उपरोक्त क्रम में उप जिला अधिकारी बिल्सी की जांच वाअख्या के आधार पर जिलाधिकारी मनोज कुमार ने उपरोक्त गौशाला की बाल बाउंड्री को तोड़कर अवैध रूप से निर्माण करने तथा अवैध रूप से काबिज होने वाले भू माफिया तथा अवैध कब्ज़ा धारको के विरुध् तीन सदस्य एक टीम का गठन करके निष्पक्ष जांच के करवाईवाई के निर्देश दिए हैं उपरोक्त जांच टीम में जिला राजस्व अधिकारी बदायूं, जिला वरिष्ठ कोषाधिकारी बदायूं ,और अधिशासी अभियंता निर्माण खंड लोक निर्माण बदायूं को सम्मिलित करते हुए टीम का निष्पक्ष जांच करनेे हेतु निर्देशित किया गया था लेकिन अभी तक घटनास्थल पर उपरोक्त तीनों अधिकारियों में से किसी भी अधिकारी ने निष्पक्ष जांच करने की कोई मुहीम जारी नही की गई हैा। अब देखना है कि इसमें दोषी कोन पाया जाता है