बरेली । सूफी इस्लामिक बोर्ड मुम्बई के राष्ट्रीय अध्यक्ष मन्सूर खान द्वारा ने इस्लामिक मुददो पर मुखरता से कार्य इस्लामिक समाज की सेवा करने व सूफी पन्थ के उनथान के लिए उल्लेखनिय कार्य को दृष्टिगत रखते हुए सूफी इस्लामिक बोर्ड के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्स कारी अहमद असन मौलाई अमरोहा यूपी की स्नसुती पर बरेली के निवासी शेख मुमताज सकलैनी को बरेली मण्डल का मण्डल अध्यक्ष नियुक्त किया हैं। शेख मुमताज सकलैनी के मण्डल अध्यक्ष नियुक्त होने पर काशान वारसी, आरिफ नियाजी, रूमान चिश्ती, मोईन खान, रययान खान, शबलू खान, फेजी खान, मोहिद खान, मोहम्मद तालिब इन सभी लोगो ने शुभकामनाए दी और सूफी पक्ष के उन्थान हेतु तत्परता से कार्य करने की आशा व्यक्त की।