हनुमान चालीसा को भक्ति पूर्ण ढंग से करने वाले सनातनी लोगों को मिला सम्मान

WhatsApp-Image-2024-06-16-at-16.07.55-1
WhatsAppImage2024-05-04at205835
previous arrow
next arrow

बरेली। अखंड भारत गौरव ट्रस्ट के तत्वाधान में विगत ‘छः वर्षों’ से नगर बरेली व अन्य शहरों कस्बों में विभिन्न मठ- मंदिरों में नियमित साप्ताहिक सामूहिक “श्री हनुमान चालीसा पाठ” आयोजित करने वाले सनातनी चालीसा संचालकों प्रभारियों का सम्मान किया। मुख्य अतिथि वन्य एवं पर्यावरण राज्य मंत्री डॉ अरुण कुमार और विशिष्ट अतिथि कैन्ट विधायक संजीव अग्रवाल ने सबको सम्मान पत्र एवं मनोनयन पत्र सौपा। मंचसीन पशुपति अखाड़े के महा मडेलइश्वर सच्चिदानंद महाराज, राष्ट्रीय अध्यक्ष आशु अग्रवाल, अनिल कुमार एडवोकेट, सुरेन्द्र लाला, भास्कर मिश्रा, अतुल खण्डेलवाल, डॉ विमल भारद्वाज रहे। कार्यक्रम में बोलते हुए भास्कर मिश्रा ने कहा कि आज हम अपनी संस्कृति से विमुख होते जा रहे हैं नयी पीढ़ी अपनी जड़ों को भूलती जा रही है। आज का य़ह कार्यक्रम उन धर्मवीरो को सम्मानित करने के लिए है जिन्होंने 6 साल पहले 15 मिनट अपने मंदिरों के लिए समर्पित करने का प्रण लिया था। अतुल खण्डेलवाल ने कहा कि आज हम कई जगह हनुमान चालीसा कर रहे हैं अखिर अखण्ड भारत गौरव ट्रस्ट को इसकी जरूरत क्यों पडी इसलिए क्युकि हमको सामाजिक चेतना बढ़ाने का प्रयास करना है, अपनी युवा पीढ़ी को ये सब सिखाना है उनके साथ संस्कृति चिंतन करना चाहिए।

ReferralCodeLLVR11
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-06-13at1242061
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2025-06-11at40003PM
previous arrow
next arrow

क्योंकि धर्म जिंदा रहेगा तभी राष्ट्र जिन्दा रहेगा, अब सनातन को कमजोर नहीं पड़ने देना है। आशु अग्रवाल ने कहा कि हमने सबसे पहले कालीबाड़ी क्षेत्र के लोगों के साथ इसकी शुरुआत की थी उस समय वहां असमाजिक तत्त्वों ने विघ्न ड़ाला पुलिस ने व्यवस्था संभाली, तब कहीं जाकर शुरुवात हो पायी बस इसी मनोबल से आगे भी कार्य करना है। संजीव अग्रवाल ने अखण्ड भारत गौरव ट्रस्ट की तारीफ़ करते हुए कहा कि इस भक्तिमय वातावरण मे श्री हनुमान चालीसा के साथ हम सब को जोड़ते हुए ये संस्था पुनीत कार्य कर रही है जो हनुमानजी की भक्ति करता है उस पर श्री रामजी की कृपा स्वमेव बनी रहती है और हिन्दुत्व का काम करने वालों को शक्ति भी प्रदान करती है। इस कलियुग में प्रभु रामजी के नाप जाप मात्र से मोक्ष का द्वार खुल जाता है। महामडेलइश्वर सच्चिदानंद महाराज ने कहा कि जब ईश्वर किसी को मानव रूप मे भेजता है तो वो सनातनी होता है उसे बाद मे पता चलता है कि वो कौन से धर्म का है। आप हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ सभी को साथ लेकर सामुहिक रूप से करना होगा क्योंकि आगे और लडाई बड़ी होनी है अपनी संस्कृति को बचाने की। डॉ प्रमेन्द्र महेश्वरी ने कहा कि इसी शहर मे कभी कांवर यात्रा पर प्रतिबंध था। आज नाथ नगरी को हमारी सरकार ने नाथ कॉरिडोर का तोहफा दिया है, हमारी नगरी बरेली शरीफ से नाथ नगरी बन गयी है इसके गौरव को अक्षुण्ण रखना अब हम सबका कार्य है। सम्मानित होने वालों चालीसा प्रभारी व संचालक राकेश कुमार सक्सेना, शिल्पी सक्सेना, आदेश सिंह (आंवला), प्रदमोहन , पुनीत अरोरा, कौशल सारस्वत, सुधीर रस्तोगी, भरत कवलानी, शिव ओम, सुमन रस्तोगी, उषा शर्मा, सुशील शर्मा (शाही), शैलेंद्र मिश्रा नकटिया, हरी शंकर, राघवेंद्र सिंह, लवलीन कपूर, पंकज शर्मा बंडिया रहे। आयोजकों में अखण्ड भारत गौरव ट्रस्ट में संस्थापक संरक्षक अनिल मुनि, राष्ट्रीय अध्यक्ष आशु अग्रवाल, वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भास्कर मिश्र, राष्ट्रीय उप सचिव लवलीन कपूर, महानगर अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल लाला, रा0 प्रवक्ता राकेश कुमार सक्सेना, कोषाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, संयोजक भरत कवलानी, महानगर उपाध्यक्ष राजीव कुमार अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष महिला उषा शर्मा, मीडिया प्रभारी सचिन श्याम भारतीय, सहमीडिया प्रभारी कौशिक टंडन आदि प्रमुख रहे।

WhatsAppImage2024-10-20at41111PM1
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2023-04-17at53854PM4
previous arrow
next arrow

You may have missed

Home
Live TV
VIDEO NEWS
Verified by MonsterInsights