बरेली। शार्वी एंटरटेनमेंट ग्रुप द्वारा मिस,मिसस,मिस्टर, किड्स सिंगिंग फिटनेस मॉडलिंग के लिए राजेंद्र नगर स्थित क्रॉस रोड अकादमी में ऑडिशन का आयोजन हुआ । कार्यक्रम संयोजिका मिसेज यू पी, मिसस एशिया पैसिफिक मॉडल चेतना वर्मा ने बताया 25 जुलाई को गुलमोहर ग्रीन पार्क में एक बड़ा फैशन शो का आयोजन किया जाएगा। चंदौसी, मुरादाबाद, आगरा, उदयपुर, कानपुर,लखनऊ शाहजहांपुर आदि शहरों में ऑडिशन किए जायेगें। शार्वी एंटरटेनमेंट ग्रुप द्वारा राजेंद्र नगर स्थित क्रॉस रोड डांस अकादमी बरेली में एक ऑडिशन का आयोजन किया गया है। ऑडिशन में लगभग 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें किड्स,मिस,मिसस, मिस्टर,सिंगिंग,फिटनेस मॉडल आदि प्रतिभागियों ने प्रतिभा किया। ऑडिशन में निर्णायक मंडल में प्रसिद्ध मॉडल व एक्टर शिवम श्रीवास्तव व कुणाल कठेरिया ,डांसिंग के निर्णायक में हर्षित कुठारी व गायन के निर्णायक में नितिन कनौजिया निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे।