बरेली। शहर के मुख्य चौराहे नॉवल्टी चौराहा स्थित गाँधी आश्रम के पास राहगीरों की सहूलियत के लिये एक हैंडपंप लगा हुआ हैं जोकि लगभग 9 से 10 महीने से खराब पड़ा हुआ है नल खराब होने के कारण अभ्यर्थियों, राहगीरों और आसपास के दुकानदारों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा हैं,आज एफआर इस्लामिया इंटर कालेज, इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज राजकीय इंटर कॉलेज, एसबी इंटर कॉलेज आदि कॉलेज में संघ लोक सेवा आयुक्त यूपीएससी दो मीटिंग में परीक्षा हुई परीक्षा के बाद सड़क किनारे लगे नल खराब होने के कारण अभ्यथियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा,वैसे आयेदिन परीक्षाएं होती रहती है अलग अलग शहरों के लोग यहाँ आते रहते हैं,जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी वारसी ने कहा कि हैंडपंप सही कराने के लिये कई बार कहा गया पर नल की रिबोरिंग अभी तक नही हुई हैं। जिस कारण इस भीषण और तेज़ धूप में पानी की समस्या यहाँ नल खराब होने के कारण बनी हुई हैं। 21 अक्टूबर 2023 को व्यापारी मोहम्मद ऐजाज ने नगर निगम के जलकल विभाग को हैंडपंप सही कराने को लेकर एक पत्र भी दिया था लेकिन लगभग 9 महीने का समय बीतने के बाद भी नल सही नही हुआ,नल की रिबोरिंग होना हैं, लापरवाही के कारण अभ्यथियों,राहगीरों और दुकानदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।दुकानदार मोहम्मद ऐजाज़ ने बताया कि नल काफ़ी वक़्त से खराब हैं आम लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता हैं। लोगों ने नल न सही होने पर रोष जताया इस मौके पर पम्मी वारसी,मोहम्मद ऐजाज़, डॉ सीताराम राजपूत, जीशान इदरीसी,फय्याज शावेज़ विक्की,जावेद,आदिल आदि रहे।