बदायूँ। जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व प्रत्याशियों के निर्वाचन अभिकर्ताओं के साथ आहूत बैठक में उनसे मतगणना अभिकर्ताओं की सूची दो दिन में उपलब्ध कराने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप मतगणना का कार्य सुचितापूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतगणना उपरांत विजय जुलूस पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि मतगणना के दौरान किसी प्रकार की भ्रामक सूचना अथवा अफवाहों पर ध्यान ना दिया जाए इसकी पुष्टि आधिकारिक रूप से अवश्य कर ली जाए। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा के टेबल वन पर रैंडमली लॉटरी द्वारा चिन्हित की गई पांच-पांच बूथ की वीवीपैट मशीन की पर्चियों का मिलान भी निर्वाचन अभिकर्ताओं की उपस्थिति में कराया जाएगा।उन्होंने कहा कि पूरी प्रक्रिया में प्रत्याशियों व उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं का सहयोग भी अपेक्षित रहेगा। उन्होंने बताया कि स्ट्रांग रूम भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भेजे गए प्रेक्षक, रिटर्निंग अधिकारी व प्रत्याशियों की उपस्थिति में खुलेगा।अपर जिला अधिकारी वित्त/ उप निर्वाचन अधिकारी वैभव शर्मा ने मतगणना की पूरी प्रक्रिया की जानकारी उपस्थित प्रत्याशियों के निर्वाचन अभिकर्ताओं को दी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रमेन्द्र सिंह पटेल सहित अन्य अधिकारी व प्रत्याशियों के निर्वाचन अभिकर्ता मौजूद रहे।