बरेली। शिव धाम कॉलोनी के नागरिकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया और बताया कि वह लोग शिव धाम कॉलोनी निकट रामगंगा नगर थाना बिथरी चैनपुर में पिछले 6 साल से रह रहे हैं उन्होंने बताया कि उन लोगों को कनेक्शन माधव पावर हाउस के द्वारा किए गए थे और सप्लाई हरुनगला पावर हाउस से आ रही है किंतु एसडीओ ,जेई द्वारा बताया गया कि आप लोग को कलेक्शन को माधव पावर हाउस से समायोजित किया जाएगा इसलिए हम यह मांग करते हैं कि हमारा विद्युत कनेक्शन हरुनगला में ही रहने दिया जाए और तीन फेस की सप्लाई आ रही है भीषण गर्मी को देखते हुए हरुनगला से सप्लाई सुचारू रूप से चलती रहे और हरु नगला से थ्री फेस सप्लाई मिलती रहे ऐसी हमारी मांग है। ज्ञापन देने बालो में जितेंद्र , गौरव दीक्षित , रमेश , गेदन लाल , मेवाराम , पवन कुमार , घेर सिंह , दुर्गा प्रसाद , संतोष कुमार , चरत मूर्ति तिवारी , दीपक आदि मौजूद रहे।