बरेली । भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर जिला अध्यक्ष चौधरी सोमवीर सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी को संबोधित सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सोपा। जिला अध्यक्ष ने कहा इफको फैक्ट्री जब बनी थी जिन किसानों की जमीन गई उन किसानों को परिवार से नौकरी देने का वादा किया गया था लगातार धरना प्रदर्शन होने के बावजूद किसानों के परिवार वालों को कोई नौकरी नहीं मिली। किसानों को छुट्टा पशुओं से निजात दिलवाई जाए हर गांव से इन्हें पकड़ कर गौशाला में छुड़वाया जाए। फरीदपुर से पचौमी, खुदागंज मार्ग पर ग्राम सैदापुर के पास बहगुल नदी पुल के पास सड़क टूटी हुई है इसमें आए दिन किसानों की ट्राली मोटरसाइकिल नीचे गड्ढे में गिर जाती है कई किसान मरने से बार-बार बचे हैं इसको ठीक कराया जाए। किसानों को जिला बरेली में अन्य फसले जैसे सरसों ,मक्का,बाजरा जैसी फसलों पर भी एमएसपी दी जाए। ज्ञापन देने बालो में चंद्र प्रकाश गंगवार, जगत सिंह आदि मौजूद रहे।