बरेली । मजदूरी करने जा रहे हैं मजदूर को रास्ते में टेंपो वाले ने टक्कर मार दी जिससे मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गया घायल को राहगीरो की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया टक्कर मारने के बाद टेंपो फरार हो गया । थाना बारादरी क्षेत्र के मोहल्ला काकर टोला निवासी 28 वर्षीय चांद पुत्र पुत्तन खा मजदूरी करता है। सोमवार की सुबह मजदूरी के लिए घर से निकला था शाहमत गंज मजदूर के अड्डा पर पैदल जा रहा था रास्ता में दरगाह के पास तेज रफ्तार आ रहे टेम्पो ने टक्कर मार दी चांद गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को राहगीरो ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया टक्कर मारने के बाद टेंपो चालक टेंपो लेकर फरार हो गया।