नवादा शेखान में 16वीं श्रीमद् भागवत कथा का भव्य शुभारंभ, 101 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा
बरेली। नवादा शेखान में 16वीं बार आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ भक्तिमय वातावरण में हुआ। इस अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। कथा से पूर्व डीजे साउंड के साथ 101 महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसने पूरे क्षेत्र को भक्तिरस में सराबोर कर दिया। कलश यात्रा नवादा शेखान स्थित कथा स्थल से प्रारंभ होकर सतीपुर मंदिर, पीलीभीत बायपास मार्ग, सैटेलाइट ईसाइयों पुलिया होते हुए रामगंगा तट तक पहुंची। वहां से वापसी में कटरा चांद का, मौर्य मंदिर, जानकी मंदिर और मालियों के मंदिर से गुजरते हुए यात्रा पुनः कथा स्थल पर संपन्न हुई। यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
इस धार्मिक आयोजन के मुख्य कथावाचक पूज्य ब्रज किशोरी जी (श्रीधाम वृंदावन) हैं, जबकि यज्ञाचार्य पंडित चेतन कुमार पाठक (श्रीधाम वृंदावन) द्वारा मर्यज्ञ संपन्न कराया जा रहा है। संगीतमय वातावरण का निर्माण रवि म्यूजिकल ग्रुप द्वारा किया गया।
कथा के प्रथम दिन पूज्य ब्रज किशोरी ने श्रीमद् भागवत कथा के महत्व का विस्तृत वर्णन किया और धर्म, भक्ति एवं मानव जीवन में इसके संदेशों पर प्रकाश डाला। श्रीमद् भागवत कथा प्रतिदिन सायं 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक चलेगी। कथा के उपरांत प्रतिदिन विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से करंट विधायक संजीव अग्रवाल, पार्षद पूनम राठौर (पत्नी चंद्रपाल राठौर), बबलू राठौर, पार्षद छंगामल मौर्य, पार्षद अजय रत्नागर, पार्षद प्रतिनिधि राजेश पटेल, हरिओम कश्यप, ओम प्रकाश सिंह, मनीष गुप्ता, राम बहादुर मौर्य, सुशील गुप्ता, सोनू कश्यप, अभिजीत सिंह, रविंद्र गुप्ता, दिनेश मूर्जनी, कुंवर सेन राठौर, धर्मेंद्र राठौर, मूलचंद राठौर, अंजू मिश्रा और पूजा पांडे सहित अनेक गणमान्य लोग व श्रद्धालु उपस्थित रहे।













































































