बरेली । थाना सुभाष नगर क्षेत्र के मोहल्ला शांति विहार निवासी 36 वर्षीय मोहित शर्मा की बदायूं रोड पर करगैना के पास चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी मोहित शर्मा की घटना स्थल पर मौत हो गई घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को जिला अस्पताल पहुंचाया और परिवार वालों को सूचना दी मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक मोहित शर्मा के पिता राजीव कुमार शर्मा ने बताया मोहित शर्मा आंवला में खुसरो कॉलेज में बी फार्मा का टीचर था। रविवार की रात में आंवला से मोटरसाइकिल से आ रहा था बदायूं रोड करगैना बन रहे गेट के पास चार पहिया वाहन ने मोहित शर्मा की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे मोहित शर्मा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई पुलिस ने शव को जिला अस्पताल पहुंचाया और परिवार वालों सूचना दी परिवार वाले जिला अस्पताल पहुंचे मोहित शर्मा की मौत हो चुकी थी मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया । मोहित शर्मा की पत्नी दीपा और दो लड़के हैं सभी का परिवार में रो-रो कर बुरा हाल है। सोमवार की सुबह को पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा।