बिसौली। संस्कार भारती के बैनर तले सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बिसौली में माघ शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि पर अनेक कवियों द्वारा कविता पाठ हुआ। भारत माता का पूजन कर कार्यक्रम आरम्भ किया गया। संस्कार भारती के नगर अध्यक्ष डॉ रूपेंद्र आर्य और महामंत्री कवि हरगोविंद पाठक के प्रयासों से प्रांत के अनेक कवि और श्रोता इकट्ठा हुए। कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने के लिए बिसौली विधायक आसुतोष मौर्या भी पहुंचे। कार्यक्रम में कवि ओजस्वी जौहरी ‘सरल’, विष्णु असावा, रमेश चंद्र मिश्रा, महेंद्र पाल सिंह ‘मधुप’ जीवन कश्यप ‘अंकुश’, सतीश समर्थ, प्रवीण ‘नादान’, राजीव उपाध्याय, डॉ गीतम सिंह, प्रदीप उपाध्याय और विजय सक्सेना ने कविता पाठ किया, इस दौरान विशिष्ठ लोगों के साथ अनेक श्रोता मौजूद रहे अध्यक्षता सेवनिर्वित्त तहसीलदार श्रीपाल शंखधार ने की और मंच संचालन कवि विजय सक्सेना ने किया।