तीन दिवसीय सदगुरु अंतर्राज्यीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का हुआ शानदार समापन
चित्रकूट। परम पूज्य श्री रणछोड़दास जी महाराज के करकमलों से जानकीकुंड, चित्रकूट में स्थापित संस्थान श्री सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट एवं सदगुरु मित्र मंडल के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय सदगुरु अंतर्राज्यीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का समापन आज अत्यंत रोमांचक फाइनल मुकाबले के साथ हुआ। इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की कुल 28 टीमों ने प्रतिभाग किया, सभी टीमों ने जबरजस्त प्रदर्शन किया जिससे पूरे आयोजन में खेल प्रेमियों का उत्साह बना रहा

फाइनल मुकाबले में मध्यप्रदेश की ओर से सिंह कल्ब नयागांव-जैतवारा तथा उत्तर प्रदेश की ओर से देव वॉलीबॉल अकादमी प्रयागराज की टीम मैदान में आमने-सामने रही । कड़े मुकाबले में टीम प्रयागराज ने बेस्ट ऑफ फाइव में 3-0 से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट विजेता का खिताब अपने नाम किया । दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल भावना, अनुशासन एवं तकनीकी कौशल का शानदार प्रदर्शन किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा । समापन समारोह के मुख्य अतिथि महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. आलोक चौबे रहे, विशिष्ट अतिथि के रूप में डिजीवेट केयर लिमिटेड, गुरुग्राम के प्रबंध निदेशक श्री वेंकेटरमन जी एवं मारुति ट्रस्ट, यू.के. से पधारे ट्रस्ट प्रमुख श्री बच्चुभाई कोटेचा उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्टी डॉ. ईलेश जैन ने की । इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो. आलोक चौबे ने कहा कि, चित्रकूट में खेलों को जिस प्रकार से प्रोत्साहन दिया जा रहा है, उसे देखकर उन्हें अत्यंत प्रसन्नता हुई । उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, ऐसे आयोजनों के माध्यम से युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास एवं टीम भावना का विकास होता है । कार्यक्रम के दौरान ट्रस्टी डॉ. ईलेश जैन ने खिलाड़ियों का मुख्य अतिथियों से परिचय कराया एवं सभी प्रतिभागियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं । उन्होंने बताया कि यह आयोजन 29 वर्षों से अनवरत आयोजित किया जा रहा है, जिसका प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण अंचलों में छिपी खेल प्रतिभाओं को उचित मंच प्रदान कर उनके कौशल का विकास करना है। समारोह के अंत में मंचस्थ अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता टीमों के सभी खिलाडियों के साथ सभी निर्णायकों, रेफरीगण एवं कोमेंट्रेटर को ट्राफी, स्मृति, चिन्ह तथा पुरूस्कार देकर सम्मानित किया | इस अवसर पर सदगुरु शिक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमती उषा जैन, उपाध्यक्ष श्रीमती अनुभा अग्रवाल,सचिव आर बी सिंह चौहान,मीडिया प्रभारी वीरेंद्र शुक्ला, मुख्य रेफरी डॉ. तुषारकांत शास्त्री, प्राचार्य श्री शंकर दयाल पांडेय, श्री राकेश तिवारी, श्रीमती अंजली भटनागर सहित सभी विद्यालयों के आचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं, विद्यार्थी एवं सदगुरु परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।













































































