गणतंत्र दिवस के मौके पर मदरसा मंजरे इस्लाम में “मदरसा छात्र और राष्ट्र प्रेम की भावना” टाॅपिक पर प्रतियोगिता का आयोजन।
बरेली। दरगाह प्रमुख हज़रत सुब्हानी मियां की सरपरस्ती व सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां की अध्यक्षता और प्रधानाचार्य मुफ्ती मोहम्मद आकिल रजवी की निगरानी में सौदागारान स्थित मदरसा मंजरे इस्लाम में गणतंत्र दिवस के मौके पर मदरसा छात्रों के बीच एक इनामी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके लिए छात्रों को दो टाॅपिक दिए गए जिसमें पहला टॉपिक संविधान के अनुरुप मदरसा छात्रो को जीवनयापन करना आवश्यक है। और दूसरा टॉपिक मदरसा छात्र और राष्ट्रप्रेम की भावना। इन दोनों ही टॉपिक पर 300 से अधिक संख्या में हिस्सा छात्रों ने हिस्सा लिया। दरगाह के मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के समापन पर मदरसे के शिक्षक मुफ्ती मोहम्मद सलीम बरेलवी ने भारतीय मदरसों के राष्ट्र प्रेम पर रोशनी डालते हुए छात्रों को बताया के हिन्दुस्तान के मदरसों का इतिहास रहा है कि यहां से शिक्षा हासिल करने वालों ने हमेशा से मुस्लिम समाज के अन्दर मजहब व मसलक से मोहब्बत करने का पैगाम देने के साथ अपने मुल्क और अपने संविधान से मोहब्बत करने पर भी जोर दिया है और उनके अंदर राष्ट्र प्रेम की भावना पैदा करने की दिशा में निरन्तर प्रयास किया है। मदरसे के वरिष्ठ शिक्षक डाक्टर एजाज अंजुम ने खिताब करते हुए कहा कि हमें अपना मजहब व मसलक के उसूलों पर अम्ल करते हुए अपने संविधान पर भी सख्ती से अम्ल करना है। मदरसे के मुफ्ती मोहम्मद अख्तर ने कहा कि मदरसों के छात्रों को अपनी राष्ट्रीय जिम्मेदारी निभाते हुए अपने समाज के बच्चो और नौजवानों के अन्दर राष्ट्र प्रेम की जोत जगाने की कोशिश करना चाहिए। कारी अब्दुर्रहमान क़ादरी ने कहा कि मुल्क में अमन व शान्ति और आपसी सौहार्द को बढावा देने के मदरसे अपनी जिम्मेदारियां अच्छे से निभाएं और बदअमनी फैलाने वालों का हरगिज साथ ना दें।
कल 26 जनवरी को तय समय के अनुसार तिरंगा लहराने का कार्यक्रम,राष्ट्र-गान फिर सांस्कृतिक कार्यक्रम,उपहार वितरण आदि का वितरण छात्रो के बीच किया जाएगा उसके बाद छात्रों की तिरंगा रैली निकाली जाएगी।













































































