बदायूँ। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय में पोस्टर एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सरला चक्रवर्ती एवं डॉ. श्रद्धा श्री यादव द्वारा माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में पायल जोशी ने प्रथम स्थान, मुस्कान ने द्वितीय स्थान तथा साक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं भाषण प्रतियोगिता में साक्षी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या डॉ. सरला चक्रवर्ती ने छात्राओं को मतदाता दिवस के महत्व के बारे में जानकारी दी तथा लोकतंत्र में मतदान की भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शिल्पी तोमर द्वारा किया गया एवं आभार ज्ञापन असिस्टेंट प्रोफेसर शालू गुप्ता द्वारा प्रस्तुत किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय की एनएसएस ,एनएनसी एवं रेंजर्स की छात्राओं ने सक्रिय सहभागिता की।