खंडेलवाल कॉलेज, बरेली में उत्तर प्रदेश दिवस के अंतर्गत राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन
बरेली। खंडेलवाल कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी, बरेली में आज उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस जन-जागरूकता के भाव के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों, युवाओं एवं आम नागरिकों में मताधिकार के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना तथा लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करना रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों, एनएसएस स्वयंसेवकों एवं एनसीसी कैडेट्स द्वारा संयुक्त रूप से एक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों एवं नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुज़री। रैली के दौरान विद्यार्थियों ने “मतदान हमारा अधिकार है”, “पहले मतदान, फिर जलपान”, “जागरूक मतदाता सशक्त लोकतंत्र” जैसे नारों के माध्यम से ग्रामीणों एवं नगरवासियों को मतदान हेतु प्रेरित किया। रैली के उपरांत महाविद्यालय में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने लोकतंत्र में मतदाता की भूमिका, युवा मतदाताओं की जिम्मेदारी तथा निष्पक्ष मतदान जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। विचार गोष्ठी ने विद्यार्थियों में सामाजिक उत्तरदायित्व एवं राष्ट्र निर्माण की भावना को और अधिक प्रबल किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आरके सिंह ने कहा कि लोकतंत्र की सफलता जागरूक नागरिकों पर निर्भर करती है और युवाओं की सक्रिय सहभागिता से ही एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है।कार्यक्रम डॉ मनोज जोशी , श्री अनिल, एनएसएस अधिकारी डॉ. सविता सक्सेना ,एनसीसी अधिकारी ले रचना एवं रितेश गुप्ता के कुशल निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का समापन इस संकल्प के साथ किया गया कि प्रत्येक नागरिक स्वयं मतदान करेगा तथा अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेगा, जिससे विकसित उत्तर प्रदेश विकसित भारत के लक्ष्य को साकार किया जा सके।













































































