बरेली। बारादरी थाना क्षेत्र के एजाज नगर गौटिया की रहने वाली भाजपा नेत्री ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की है कि वह भाजपा की नेत्री है और भाजपा से पूर्व में सभाषद का चुनाव भी लड़ चुकी है तथा मौजूदा 2024 के इलेक्शन में उसने भाजपा को सपोर्ट किया था जिससे पड़ोस के रहने वाले कुछ लोग उससे खफा हो गए और इसी चुनावी रंजिश को लेकर उस पर और उसके पुत्र पर जानलेवा हमला करने, छेड़छाड़ करने और मारपीट करने तथा जान से मार देने की धमकी देने लगे इसको को लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की है। भाजपा नेत्री ने बताया कि वह पिछले काफी समय से भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी हुई है। वह भारतीय जनता पार्टी से सभासद का चुनाव भी लड़ चुकी है तथा वर्तमान में वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर वह भाजपा का प्रचार प्रचार कर रही थी, जिसको लेकर मोहल्ले के ही रहने वाले हाजी सईद अहमद के परिवारीजन इरशाद उर्फ भूरा पुत्र मुन्त्याज दानिश सलीम आदि उसे कहने लगे कि भारतीय जनता पार्टी मुसलमान को मार काट रही है मस्जिद मदरसों पर हमला कर रही है। जिस पर भाजपा नेत्री का कहना है कि उसने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पुरानी और मजबूत पार्टी है वह मेरा और मेरे पति को बेहद सम्मान देती है। उसका कहना है कि उसने भाजपा का चुनाव लड़ाया और मोहल्ले के लोगों की बात नहीं मानी।इसी को लेकर बीती 16 मई को रात के करीब 11:00 बजे हाजी सईद के परिवारजनों में से इरशाद उर्फ भूरा पुत्र मुन्त्याज, शमीम पुत्र लल्ला, दानिश पुत्र रईस, शारिक पुत्र रईस व अन्य 25-30 अज्ञात लोगों ने पुराने कब्रिस्तान के निकट भूरा बकरी के बराबर में उसके और उसके पुत्र के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। भाजपा नेत्री का कहना है कि हमलावरों के पास धारदार हथियार थे उसके सिर पर बार किया है। भाजपा नेत्री का कहना है कि इन लोगों ने उसके साथ छेड़छाड़ की और उसका दुष्कर्म करने का भी प्रयास किया है। भाजपा नेत्री का कहना है कि उससे कहा कि अपने पति को लेकर यहां से मोहल्ला छोड़कर चली जा। तू और तेरा पति भाजपा की बहुत भक्ति करते हैं। उसका कहना है कि घटना को कारित करने वाले लोग दबंग किस्म के लोग हैं और गांजे का कारोबार करते हैं। उसने हमलावरों से भविष्य में अपनी जान का खतरा बताया है । साथ ही भाजपा नेत्री का कहना है कि अगर सीसीटीवी फुटेज चेक किए जाएंगे और यदि मौके पर पहुंच कर लोगों के बयान लिए जाएंगे तो यह साफ हो जाएगा कि उसके साथ जो घटना हुई है वह पूर्णता सही है महिला ने सभी हमलावरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।