सालारपुर। शहर के समीप कार्यशाला डिविजन स्थित बिजली घर पर लम्बे समय से रखें पांच एमबीए का ट्रांसफार्मर मे अचानक फाल्ट होने से बिजली घर एवं ट्रांसफार्मर से लगे दो फीडर जो टाऊन फीडर और नगला गांव के फीडर से लगें एवं टाउन फीडर की बिजली कटौती चल रही थी। जो सोमवार को कई दिन बीत गए हैं। जो कार्यशाला डिवीजन बिजलीघर स्थित मेरठ से आय 10 एमबीए का ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है। जो टाउन एवं गांव की बिजली कटौती चल रही थी। और उन क्षेत्र की जनता त्राहि-त्राहि थी। और उन क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति में निजात मिल जाएगी। जैसे टाउन फीडर एवं नंगला फीडर गांव का है। और गर्मियों का सीजन शुरू हो गया इसलिए बिजली कटौती की समस्या दूर की है। जो विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं इंजीनियरों को बुलाकर 10 एमबीए का ट्रांसफार्मर नया लगा दिया गया है। और अब कार्यशाला डिविजन बदायूं बिजली घर पर दर्जनभर क्षेत्रों एवं गांव को बिजली आपूर्ति की ओवरलोडिंग एवं कटौती से समस्या दूर हो चुकी है। कार्यशाला डिविजन बिजली घर बदायूं के अवर अभियंता सुनील वर्मा ने बताया है कि 10 एमबीए के ट्रांसफार्मर को 24 घंटे चार्ज करने के बाद ट्रांसफार्मर से बिजली आपूर्ति चालू की जाएगी और हमारे बिजली घर से ओवरलोडिंग की समस्या दूर हो जाएगी