मुजरिया आधे घंटे के अंतराल पर दो सगे भाई समेत तीन लोगों की मौत, एक ही चिता पर तीनों की हुई अंत्येष्टि, दो दिनों में चार की मौत, बदायूं में पिछले सभी रिकार्ड टूटे, नये रिकार्ड बन रहे, आज नये 330 कोरोना पाजीटिव केस मिले शहर में नये 165 तो उपनगरों और ग्रामीण अंचल में भी 165 कोरोना पाजीटिव केस मिले कोरोना रोगी कर रहे हाहाकार, मेडिकल कालेज के नोडल अधिकारी फोन काल नहीं करते रिसीव कोरोना रोगियों की सांसे उखड़ रखी, आक्सीजन और भर्ती के लिए दर-दर भटक रहे मुजरिया संवाददाता ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम हसूपुर बहेडिया में आज आधे घंटे के अंतराल पर दो सगे भाई समेत तीन लोगों की मौत, एक ही चिता पर तीनों की हुई अंत्येष्टि, एक युवा की कल हुई मौत, दो दिनों में चार की मौत,गांव में पहुंचे अधिकारी, कराया सैनिटाइज, अन्य कई लोगंों की हालत गंभीर बदायूं में कोरोना के 1595 एक्टिव केस हुए जिले में 1451 कोरोना संक्रमितों को घरों मंें किया क्वारंटीन एल-2 अस्पताल में 68 रोगी भर्ती, 62 रोगियों को किया डिस्चार्ज जिला कारागार में मिले 51 कोरोना संक्रमित जिले में अब तक 6225 कोरोना पाजीटिव केस मिल चुके जिले में आज 2420 लोगों की कोरोना जांच हुई आपको बता दें कि राजकीय मेडिकल कालेज के नोडल अधिकारी डा. राममिलन पर कोरोना मरीजों की सहायता की जिम्मेदारी है। आज उनको कई बार फोन किया, उनके एक नंबर पर अनेक बार काल की गई, उन्होंने काल रिसीव नहीं नहीं, उनका दूसरा फोन स्विच आफ आता रहा। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते है ंकि वह कोरोना मरीजों की क्या सहायता कर रहे होंगे।