उझानी: पंजाव नेशनल बैक के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से वाट्सएप पर पीएनबी बैंक का ईण्केवाईसी मांग कर दूसरा इलेक्ट्रिक बिल का लिंक खोलते ही उसके क्रेडिट कार्ड से 12700 रूपये साइवर ठगने हाथ साफ कर दिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव फुलासी निवासी दुर्ग पाल यादव पुत्र महीपाल यादव मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव बसावनपुर में पंजाब नेशनल बैंक का ग्राहक सेवा केन्द्र का संचालन करता है सोमवार को 12 बजे उसके वाट्सएप पर 7466976813 नंबर से मैसेज आया ओर मैसेज में पीएनबी से ईण्केवाईसी मांगी गई। मैसेज खोलते ही दूसरा मैसेज बिजली बिल भुगतान का मैसेज आया। ओर कन्फर्म के लिए लिंक डाला गया । लिंक को क्लीक करते ही खाते से इक्यावन सौ रूपये दो बार में तीसरी बार ढाई हजार रूपये को किसी अन्य खाते में ट्रांसफर कर लिए। जिसकी मेसेज आते है वह समझ गया की मै साइबर ठगी का शिकार हो गया। उसने तुरंत आनन फानन में इसकी सूचना बैक को देकर अपने खाते को लांक करवा दिया। वही उसके खाते मे जमा मोटी रकम निकलने से बच गए। इस सवंध में बैक के आलाधिकारियो ने बताया कि बीसीएव क्रेडिट कार्ड के खाते की जानकारी बैंक नहीं रखता । इस सवंध में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिह ने बताया कि ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक ने किसी तरह की कोई लिखित तहरीर नही दी है।