कछला । कोतवाली उझानी क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर कार व ट्रैक्टर ट्राली की आमने – सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई जिससे कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । वहीं घायलों को पुलिस ने एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। सोमवार की रात जिला एटा के कस्बा मिरहची के रहने वाले अतुल (25) पुत्र सत्यवीर व परिवार के ही 24 वर्षीय मोहित व 23 वर्षीय शिवा स्विफ्ट डिजायर कार द्वारा थाना मुजरिया क्षेत्र के गांव रसूलापुर में शादी समारोह में जा रहे थे । वह जैसे ही थाना उझानी क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर वितरोई तिराहा पर पहुंचे तभी मुजरिया की तरफ से आ रहे कुटी भरे ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर हो गई । जिससे दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए । वहीं कार में सवार अतुल, मोहित, शिवा गंभीर रूप से घायल हो गए । हादसे की सूचना मिलने पर उझानी प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह मय पुलिस फोर्स के व थाना मुजरिया पुलिस व एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायलों को एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने अतुल की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर बरेली रैफर कर दिया जहां परिजन अतुल की हालत में सुधार न होने पर उसे उपचार के लिए हायर सेंटर दिल्ली ले गए हैं। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। वहीं हादस के बाद ट्रैक्टर चालक फरार बताया जाता है।