न्यूरिया ।नगर पंचायत न्यूरिया वार्ड नंबर 12 के सभासद मो आमिश (रिकी पोंटिंग) ने नगर पंचायत के चुनाव मे अपने वार्ड के मतदाताओं से वायदा किया था कि अगर मैं चुनाव जीता हूं तो मैं गरीब मजलूम जो सवारी के अभाव में बाहर इलाज के लिए नहीं जा पाते हैं और उनके घर पर ही मौत हो जाती है बाहर जाने के लिए एंबुलेंस देने का वादा किया था चुनाव जीतने के बाद मै अपना वादा अवश्य पूरा करूंगा वह भारी मतों से चुनाव जीते। इससे पहले वो नगर की हर वार्ड में समस्या सुनते और उनका पूरा करने का प्रयास करते । आज अपने पिता स्वर्गीय जनाब अब्बास साहब के चालीसवें की फातिहा मे तकरीरी प्रोग्राम आयोजित हुआ जिसमें जोखनपुर से आए मौलाना मुफ्ती ततीर अहमद साहब ने बेहतरीन तकरीर की सैकड़ो की संख्या मे फातिहा में उपस्थित लोगों के सामने न्यूरिया के मरीजो को इलाज लिए 7 सीटर एंबुलेंस दी गई जिसकी कीमत साथ 9 लाख 75 हजार जाती है ।सभासद द्वारा किए गए इस कार्य से सभी समुदाय के लोग बेहद खुश हैं। सभासद मो आमिश उर्फ (रिंकी पोंटिंग) का कहना है मैंने जो गाड़ी भेंट की है वह नगर के सभी समुदाय के लोगों के लिए है जो मरीज हैं और अपने इलाज के लिए बाहर जाना चाहते हैं लेकिन उनके पास गाड़ी की कोई व्यवस्था नहीं होती है गाड़ी के अभाव में वह बाहर इलाज के लिए नहीं पहुंच पाते हैं इलाज न होने का कारण घर में ही मौत हो जाती है उनके लिए रात दिन के लिए फ्री गाड़ी दी जाएगी यहां तक की उसमें तेल भी अपने पास से दिया जायेग जाएगा। नगर में आज तक किसी भी चेयरमैन ने गरीबों के इलाज के लिए बाहर जाने के लिए फ्री एम्बुलेंस की व्यवस्था नहीं कराई लेकिन सभासद द्वारा मरीज के लिए बाहर जाने की व्यवस्था उनका यह कदम सहारनीय है ।