कछला। कोतवाली उझानी क्षेत्र के एक गांव में क्रिकेट मैच में मामूली कहासुनी के बाद दो लोगों ने घर में घुसकर तीन लोगों के साथ मारपीट कर दी जिसमें एक युवक घायल हो गया। घायल युवक के पिता ने मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। रविवार की सांय थाना उझानी क्षेत्र के कछला चौकी के वार्ड नम्बर तीन के रहने वाले नरेंद्र पुत्र बृजपाल ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि वह दोपहर 3 बजे अपनी बकरियां चराने गया था जबकि उसका 18 वर्षीय बेटा विजय क्रिकेट खेल रहा था। क्रिकेट खेल रहे युवको की उसके बेटे विजय से कहासुनी हो गई । कहासुनी के बाद उसका बेटा विजय घर चला आया। तहरीर में आरोप लगाते हुए लिखा है कि तभी उसी वार्ड के रहने वाले दो युवक उसके घर में लाठी – डन्डे लेकर घुस आए और उसके बेटे विजय व उसकी पत्नी सुनीता और बेटी खुशबू के साथ मारपीट कर दी। मारपीट में उसका बेटा विजय घायल हो गया । घायल के पिता की तहरीर पर पुलिस ने घायल विजय का उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल परीक्षण कराया है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।