उझानी | बीती रात नगर के एक मौहल्ले के युवक को गाली – गलौच का विरोध करना भारी पड गया । गालियां दे रहे दोनों युवकों ने युवक को मारपीट कर घायल कर दिया । घायल युवक ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने घायल युवक का मेडिकल परीक्षण कराया है। गुरुवार की रात नगर के मौहल्ला किला खेडा के रहने वाले अंकित चौहान पुत्र मुनेश चौहान ने पुलिस को दी तहरीर मे लिखा है कि रात साढ़े ग्यारह बजे के करीब नगर के मौहल्ला भर्रा टोला के रहने वाले एक युवक ने मुझे किसी काम से बुलाया था जब मैं अपनी कार से उसके मकान के पास पहुंचा ही था कि वहां पहले से बुलाने वाला युवक व एक अज्ञात युवक मौजूद था । तहरीर में लिखा है कि मेरे पहुंचते ही दोनों युवक गाली – गलौच करने लगे जब मैंने गालियां देने का विरोध किया तो दोनों युवकों ने लाठी – डन्डो से मारपीट कर घायल कर दिया । घायल अंकित चौहान ने मारपीट करने वाले एक युवक के नामजद व एक अज्ञात युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने घायल युवक को मेडिकल परीक्षण को भेजा जहां चिकित्सकों ने युवक की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया । फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।