बदायूँ। शहर के मोहल्ला उपर पारा लालपुल निवासी नवीन कुमार मौर्य में एक अलग ही टैंलेट है। वह जिले के वाहनों के कोड पलक झपकते बता देते है। वह प्रदेश के किसी भी जिले के वाहनों के कोड भी बता सकते हैं। प्रदेश के सभी जिले के वाहन कोड और कोड के अनुसार उस जिले का नाम उन्हें कैसे याद हैं। इसको वह लगन कहते हैं। उनको एक हजार मोबाइल फोन नंबर भी याद है। वह उच्च प्राथमिक विद्यालय कौआ नगला ब्लाक काचरचौक में अनुदेशक हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में वाहनों के नम्बर यूपी 11 से लेकर यूपी 96 तक है। जिले के हिसाब से सबके नंबर अलग हैं लेकिन उन्हें सभी नंबर जिले के हिसाब से याद है। नंबर के हिसाब से वह जिले का नाम भी बता सकते हैं। उनको एक हजार मोबाइल फोन नंबर भी याद है। वह जिलो के प्रशासन के अधिकारी, राजनेताओ की गाड़ियों के नम्बर और दो पाहिया वाहनों के भी नबंर बता देते हैं।