बदायूं। अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों की बैठक का आयोजन अम्बिया पुर विकासखंड के ब्लॉक सभागार में आयोजित किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने कहा कि जब तक हम लोगों को सरकारी नौकरी नहीं मिल जाती तब तक हम सभी लोग संघर्ष करते रहेंगे। इस मौके पर अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों ने अपनी आवाज बुलंद की। ब्लॉक अध्यक्ष महावीर प्रसाद ने कहा कि हम सभी लोगों को एकजुट रहना चाहिए । क्योंकि उच्च न्यायालय एवं सर्वोच्च न्यायालय ने आदेश किया है कि अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों को योग्यता के आधार पर नियुक्ति दी जाए। इस मौके पर प्रेमपाल , विजय प्रकाश , आशा देवी , महावीर प्रसाद , कैलाशपुरी ,रामरती , जयपाल सिंह ,ओमप्रकाश ,श्री कृष्ण , उस्मान अली ,नवलपुरी ,मंसूर अली , रामरक्षपाल सिंह ,वेद राम , सत्यपाल सिंह , राम बहादुर , जहां निसार अली , आलोक पचौरी ,मुकेश पाल सिंह , सुषमा सक्सेना आदि मौजूद रही । कार्यक्रम का संचालन दिनेश यादव ने किया। इधर इस्लामनगर विकासखंड की बैठक का आयोजन ग्राम पंचायत कुंदावली के पंचायत सचिवालय में किया गया। ब्लॉक अध्यक्ष लखपत सिंह ने कहा कि सभी लोगों को न्यायालय की शरण लेनी चाहिए । जिससे हम लोगों की नियुक्ति शीघ्र हो जाए ।इस मौके पर सूरज पाल सिंह , उमे दत्त ,नवाब सिंह ,रतन स्वरूप ,खेमकरन आदि लोग मौजूद रहे।