उझानी | कोतवाली क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर दो बाइको की जबरदस्त टक्कर हो गई । जिसमें एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां हालत गंभीर देख उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया । जहां उसकी मौत हो गई । राजमिस्त्री की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। बुधवार 30 अगस्त को उझानी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तिलिया खाता के रहने वाले राजमिस्त्री संजय कुमार (35) पुत्र बाबूराम बाइक द्वारा सामान लेकर अपने घर जा रहा था । वह जैसे ही उझानी कोतवाली क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर बुटला बोर्ड पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तभी उनकी दूसरी बाइक से भिड़न्त हो गई। दोनों बाइकों की भिडंत में बाइक चला रहा राजमिस्त्री संजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल राजमिस्त्री को एम्बुलेंस द्वारा उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया । घायल राजमिस्त्री के भाई ने बताया कि हालत गंभीर होने पर उन्होंने अपने भाई का प्राइवेट अस्पताल में भी उपचार कराया । जहां 19 सितम्बर मंगलवार को रात दस बजे उनके भाई संजय कुमार की मौत हो गई । राजमिस्त्री की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुधवार की सुबह 11 बजे शव का पोस्टमार्टम कराया है।