कछला | जिला गंगा समिति बदायूं के तत्वाधान में नमामि गंगे के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा के चौथे दिवस के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम का आयोजन नगर पंचायत प्रांगण कछला टाउन एरिया में किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किए गए कछला नगर पंचायत के चेयरमैन जगदीश सिंह लोनिया चौहान ने गांधी जी की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सम्मिलित पेंटिंग प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, एवं नुक्कड़ नाटक और स्वच्छता भारत के विषय पर भाषण प्रतियोगिता एवं , स्वच्छता शपत,सिग्नेचर कैम्पियन, आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता में शिवानी की टीम में शामिल आरती , लक्ष्मी, एवं रंगोली प्रतियोगिता में सनीती की टीम ने प्रथम स्थान पर व आकाश की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महोदय ने कहा कि हम सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक होना होगा। कार्यक्रम में मौजूद डी०पी०ओ नमामि गंगे अनुज प्रताप सिंह ने कहा कि मैं लगातार जनपद बदायूं में नमामि गंगे के अंतर्गत हर संभव प्रयास कर रहा हूं जिससे कि गंगा मैया को स्वच्छ रखने में सफल हो सके। इस अवसर पर उझानी ब्लाक प्रमुख शिशुपाल शाक्य, कछला वार्ड सभासद राम खिलाड़ी, राधेलाल इंटर कालेज से सुनीता माथुर, आरती, मधु, लता सक्सेना, सुनीता उपाध्याय, भागीरथी घाट महा गंगा आरती संचालक नीरज उपाध्याय, गिरीश समेत सभी नगर पंचायत स्टाफ व गंगा दूत मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का संचालन- संचित सक्सेना ने किया ।