बदायूँ। शहर में लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर आटो लिफ्टर गैंग सक्रिय हो गया है। आटो लिफ्टर गैंग ने कल रात एक बार फिर सिविल लाइन थाने की खेड़ा नवादा पुलिस चौकी के पास खड़ी कार चोरी का प्रयास किया। यह कार सपा नेता मोहतशाम सिद्दीकी की थी। चोर यह कार चोरी कर रहे थे,तभी नागरिकों ने इन्हे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। नागरिकों की जागरूकता से शहर में एक वाहन और चोरी होने से बच गया। आपको बता दे पिछले दिनों इसी खेड़ा नवादा पुलिस चौकी के पास मेट्रो अस्पताल के पास से चोरों ने एक बाइक चोरी करने का प्रयास किया था। सीसी टीवी कैमरे में यह घटना कैद हो गई। जागरूक नागरिकों ने दो चोरों को रंगे हाथो पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। उसके फरार साथी को पुलिस अभी तक पकड़ नही पाई है। शहर में वाहन चोर गिरोह सक्रिय होने से वाहन स्वामी चिंतित है।