बदायूँ। बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश का आह्वान पर आज जिला बार एसोसिएशन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखी। आज दोपहर करीब 12 बजे जिला बार एसोसिएशन के महा सचिव पवन गुप्ता के नेतृत्व में बड़ी संख्या में अधिवक्ता सड़को पर निकल पड़े। कामकाज ठप करा दिया। जोरदार प्रदर्शन और हंगामा किया। प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका। इसके बाद सभी अधिवक्ता जुलूस की शक्ल में रजिस्ट्री आफिस पहुंच गए। यह जोरदार हंगामा करते हुए रजिस्ट्री आफिस बंद करा दिया। रजिस्ट्री आफिस में नोकझोंक भी हुई। जिला बार एसोसिएशन ने आज के आंदोलन की पूर्व में ही घोषणा कर दी थी। आज के हंगामेदार प्रदर्शन से अफरातफरी का माहौल रहा। काफी देर तक गहमा गहमी रही। महा सचिव पवन गुप्ता ने कहा कि हापुड के अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज करने वाले नामजद पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी हो, डीएम, एस एस पी, सीओ का तबादला हो, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू हो और हापुड के पीड़ित अधिवक्ताओं को मुआवजा दिया जाए। उनकी जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल और आंदोलन जारी रहेगा। आज के विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में अधिवक्ता शामिल थे। इधर सिविल बार एसोसिएशन ने भी बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर आज हड़ताल पर रहे,और सरकार का पुतला फूंका,जोरदार ढंग से विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर सिविल बार के अधिवक्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।