पीलीभीत। पुरनपुर तहसील के समाजसेवी आज पिछले लगभग तीन वर्षों से टीवी से ग्रसित बच्चों को पौष्टिक आहार उपलब्ध करवाने और समाज में अच्छे काम करने पर रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स के संस्थापक अध्यक्ष कौशलेंद्र भदोरिया को जिला अधिकारी पीलीभीत प्रवीण कुमार के द्वारा राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सम्मानित किया गया। क्लब के संस्थापक अध्यक्ष कौशलेंद्र भदोरिया ने बताया रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स वर्ष 2021 वर्ल्ड टीवी डे के अवसर से लेकर आज तक निरंतर हर माह पीलीभीत में टीवी अस्पताल में जाकर निश्चय मित्र के रूप में टीवी से ग्रसित मरीजों को पौष्टिक आहार की किट उपलब्ध करवा रहे हैं। आज जिलाधिकारी पीलीभीत ने क्लब के संस्थापक अध्यक्ष कौशलेंद्र भदोरिया को उनके इस कार्य के लिए एक प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और क्लब के द्वारा निरंतर किया जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की , इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ दलजीत कौर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर आलोक कुमार, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर संजीव सक्सेना जिला टीवी अस्पताल के डॉक्टर हरी दत्त आदि लोग उपस्थित रहे । रिपोर्टर रिजवान खान