लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को उज्जैन स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए और भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया। इस मौके पर वह भाव विभोर नजर आए।इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत ने अर्थव्यवस्था में ब्रिटेन को पीछे छोड़ दिया है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने जी-20 में कहा मुझे गर्व है मैं हिंदू हूं। यही सनातन के संस्कार हैं। उन्हें जय श्री राम कहने में, गौ माता की पूजा करने में गर्व महसूस होता है। दूसरी और कई लोग भारत में ही ऐसे हैं जो सनातन को कोसते हैं। ऐसा सनातन से ही हो रहा है। भक्त प्रह्लाद के पिता हिरण्यकश्यप ने भी कहा था कि ईश्वर नहीं हैं। सभी को याद है उनका क्या हश्र हुआ। रावण और कंस ने भी यही गलती की। जो इन राक्षसों के साथ हुआ वही सनातन को कोसने वालों के साथ भी होगा। योगी ने एक प्रमुख बात और कही कि भारत का राष्ट्रीय धर्म सनातन धर्म है और अब यह बात सभी को मनाना होगी।