बदायूँ। जिला सिविल बार एसोसिएशन बदायूं द्वारा हापुड़ कांड के लिए जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर अध्यक्ष सुभाष चन्द्र गुप्ता एडवोकेट सचिव अरविंद पाराशरी एडवोकेट के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। हापुड़ कांड में निरंतर आन्दोलन के बाद भी कार्यवाही न होने के कारण अक्रोशित अधिवक्ता बार भवन से जिलाधिकारी कार्यालय तक नारेबाजी करते हुए पहुंचे तथा जिलाधिकारी बदायूं के माध्यम से राज्यपाल को मांगपत्र प्रेषित किया गया। 14 सितंबर को सरकार का पुतला दहन किया जाएगा। इस अवसर पर सुभाष चंद्र गुप्ता, अरविंद पाराशरी, राजीव सक्सेना, सुनील सक्सेना, हसीब हसन, विवेक रेंडर, जफर हुसैन, मधुकर शर्मा, सिश्नेस सक्सेना, हरि प्रताप सिंह राठोड़, मोहित अग्रवाल, अर्पित श्रीवास्तव, रामेंद्र रेंडर, सुधीर मिश्रा, राघव पाठक, सय्यद मुशाफ्फे, सोना गुप्ता, नितिन गुप्ता आदि अधिवक्ता उपास्थित रहे।