उझानी। कोतवाली क्षेत्र के कछला मां भागीरथी गंगा घाट से जल भरकर लौट रहा कांवडिया बेहोश हो गया। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने बेहोश कांवडिये को उझानी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया। रविवार की सुबह थाना दातागंज क्षेत्र के गांव डहरपुर कलां निवासी विनीत (19) पुत्र जोगेंद्र उझानी कोतवाली क्षेत्र के कछला में स्थित मां भागीरथी गंगा घाट से जल भरकर आ रहा था । अचानक पुलिस चौकी के समीप वह बेहोश हो गया । कांवड़िये को बेहोश पड़े देख पुलिस मौके पर पहुंची और बेहोश कांवड़िये को एम्बुलेंस द्वारा उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया । जहां चिकित्सकों ने कांवडिए को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया ।