युवती ने लगाई फांसी,फरार चल रहे युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

WhatsApp Image 2021-03-12 at 7.07.58 PM

उझानी।कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में दहेज की मांग पूरी न होने पर लड़के पक्ष ने शादी करने से इंकार कर दिया।रिश्ता टूटने की खबर सुनते ही युवती ने घर के कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।युवक के द्वारा रिश्ता तोङने की खातिर युवती ने फांसी लगाई जिसकी तहरीर युवती की माँ ने नामजद दी थी।तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था तभी से युवक फरार चल रहा था जिसे पुलिस ने मुखविर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

कोतवाली क्षेत्र के सकरी जंगल में आठ मार्च की सुवह गांव के अतीक पुत्र शकील ने शादी में दहेज की माँग पूरी न होने पर रिश्ता करने से मना कर दिया था।रिश्ता टूटने की खबर मिलने पर गांव की शमा (19) पुत्री स्वर्गीय शराफत अली ने अपने घर में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।मृतक शमाँ की माँ मरियम ने अतीक पुत्र शकील के खिलाफ दहेज की मांग करने के कारण फांसी लगाने की थाने में तहरीर दी थी।मृतक की माँ की तहरीर पर पुलिस ने अतीक के खिलाफ धारा 306 आईपीसी व 3/4 डीपी में मुकदमा दर्ज किया था तभी से अतीक फरार चल रहा था।मुखबिर की सूचना पर एसआई जितेंद्र सक्सेना हमराह कांस्टेबिल अंकित यादव ने अतीक को शुक्रवार को घर से गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही के बाद जेल भेजा है।