बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद अब फैंस सलमान खान की अगली फिल्म से काफी उम्मीदें है। सलमान खान ‘किसी का भाई किसी की जान’ के बाद अब ‘टाइगर 3’ में नजर आने वाले है। लेकिन इसी बीच सलमान खान की एक पुरानी फिल्म जो आज तक पूरी नहीं हो पाई, उसको लेकर चर्चा तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि सलमान खान बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली के साथ काम करने वाले है। सलमान खान को लंबे समय से एक हिट फिल्म की तलाश है। सलमान खान की लास्ट कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही। किसी फिल्म की कहानी लोगों को पसंद नहीं आई, तो किसी के स्टार्स पर लोगों ने सवाल उठा दिए। अब इन सब के बाद सलमान खान ने एक बार फिर फिल्म ‘इंशाल्लाह’ को लेकर चर्चा में आ गए है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान ने फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली से फिल्म ‘इंशाल्लाह’ को लेकर बात की है। इस खबर के सामने आने के बाद भाईजान के फैंस काफी खुश दिखाई दिए। लेकिन जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक इसको लेकर अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। अगर सलमान खान की फिल्म ‘इंशाल्लाह’ दोबारा पटरी पर आ जाती है, तो ऐसा पहली बार होगा सलमान खान और आलिया भट्ट एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान ने अपने करियर को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सलमान खान अब अपने प्रोडक्शन हाउस यानी SKF की फिल्मों में काम नहीं करेंगे। साथ ही साथ अब वो ‘गुडविल जेस्चर’ के लिए भी फिल्में न करने का भी फैसला लिया है। सलमान खान के इस फैसले के बाद माना जा रहा है कि अब भाईजान अपनी फिल्मों में नए स्टार्स को कम मौका देंगे। सलमान खान द्वारा लिए गए इस फैसले को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट कर के हमें जरूर बताएं।