उझानी। कोतवाली क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन बाइक सवार को टक्कर मारकर फरार हो गया। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को एम्बुलेंस द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। सोमवार की सांय साढे 5 बजे के समीप बदायूँ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के ग्राम पलिया मेंहदी निवासी प्रधानपति पप्पू (45) पुत्र पन्नालाल बाइक द्वारा उझानी से बदायूँ की तरफ जा रहा था। बताया जाता है वह जैसे ही उझानी कोतवाली क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर ग्राम जजपुरा के समीप पहुंचा तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन बाइक सवार को टक्कर मारकर फरार हो गया। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। बाइक सवार को सडक पर घायल पड़े देख राहगीरों की भीड जुट गई और पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल पप्पू को एम्बुलेंस द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। जहां उसका उपचार चल रहा है।