उझानी। कोतवाली क्षेत्र के गांव की रहने वाली एक युवती अपनी सहेलियों के साथ रेलगाड़ी से बदायूं जाने को स्टेशन पहुंची । गुरु पूर्णिमा पर रेलगाड़ी में भीड अधिक होने के कारण उसकी सहेलियां रेलगाड़ी में नहीं चढ़ पाई। सहेलियों को रेलगाडी में न पाकर युवती ने धीमी गति से चलती रेलगाड़ी से उतरने का प्रयास किया लेकिन उतरते समय युवती रेलगाड़ी से स्टेशन पर गिरकर घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को उझानी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने युवती को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया। सोमवार को 11 बजे के समीप उझानी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रनऊ की रहने वाली पूनम (20) पुत्री भगवानदास अपनी सहेली साक्षी, लता और रजनी के साथ उझानी स्टेशन पहुंची। स्टेशन पहुंचकर पूनम तो रेलगाड़ी में चढ़ गई लेकिन गुरु पूर्णिमा पर रेलगाडी में भीड ज्यादा होने की वजह से उसकी सहेलियां रेलगाड़ी में नहीं चढ़ पाई । सहेलियों को रेलगाडी में न पाकर पूनम ने धीमी गति से चल रही ट्रेन से उतरने का प्रयास किया लेकिन वह स्टेशन पर गिरकर घायल हो गई । पूनम को स्टेशन पर गिरते देख उसकी सहेलियों ने शोर मचा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पूनम को उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने युवती को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।