कछला। कोतवाली उझानी क्षेत्र के कछला में स्थित पतित पावनी मां भागीरथी गंगा घाट पर गुरु पूणिमा पर गंगा स्नान करने गए दो युवकों के गंगा स्नान करते समय चोर दोनों युवकों के कपड़े व मोबाइल समेत हजारों रुपए की नकदी चुराकर फरार हो गए। सोमवार को उझानी कोतवाली क्षेत्र के कछला में स्थित माँ भागीरथी गंगा घाट पर गुरु पूर्णिमा व अषाढी पर कस्बा उझानी के मौहल्ला अहिरटोला निवासी दीपक पुत्र विनय कुमार व उसका पड़ोसी शेखर गंगा स्नान करने गए थे। दीपक ने बताया कि जब वह लोग गंगा स्नान करने के लिए गए तो अपने कपड़े, मोबाइल व कपड़े गंगा घाट पर रखकर वह गंगा स्नान करने लगे। दीपक ने बताया कि जब वह गंगा स्नान कर लौटे तो देखा कि उसके कपड़े, मोबाइल और कपड़ों की जेब में रखे चार – पाँच रुपए कोई चुरा ले गया। अपना सामान चोरी देख दीपक और शेखर ने सब जगह अपने सामान को तलाश किया पर सामान का कहीं कोई पता न चला। सामान चोरी की दीपक ने पुलिस से शिकायत की है।