उझानी। नगर के एक मौहल्ले में रहने वाले एक बुजुर्ग को चार लोगों ने घेरकर लाठी – डन्डों से जमकर पिटाई कर घायल कर दिया। घायल ने मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। सोमवार को दोपहर एक बजे के समीप नगर के मौहल्ला बहादुरगंज निवासी रफी अहमद (65) पुत्र रमजानी ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाते हुए लिखा है कि वह काशीराम आवास के पास था कि तभी मौहल्ला गद्दी टोला निवासी गंठा, कल्लू, पंगा, पेटू पुत्रगण इशरत उससे रंजिश मानते हैं और आए – दिन उसके साथ मारपीट करते है। वह लोग वहां आ गए और उसे लाठी – डन्डों से पीटकर घायल कर दिया। पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि लाठी डन्डों से मारपीट कर उस पर चाकू से वार कर धमकी देते हुए वहां से भाग गए। परिजन घायल रफी अहमद को लेकर कोतवाली पुलिस के पास पहुंचे और मारपीट करने वालों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने घायल का मेडिकल परीक्षण कराया है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।