बदायूँ । अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्र0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी,(न0नि0) श्री विजय कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा श्री प्रेम प्रकाश सिंह, बिशेष सचिव, श्रम विभाग, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ को जनपद बदायूॅ के नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 हेतु समस्त निकायों के द्वितीय चरण के मतदान एवं मतगणना को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु प्रेक्षक के पद पर तैनात किया गया है। माननीय प्रेक्षक महोदय, जनपद बदायूॅ में पहुंच गये हैं एवं उनका प्रवास कक्ष सं0-06, लोक निर्माण विभाग, बदायूॅ है। प्रेक्षक महोदय का मोबाइल नम्बर- 9058206247 एवं दूरभाष नं0-05832-297432 है। यदि कोई व्यक्ति निर्वाचन से सम्बन्धित शिकायत मोबाइल पर या व्यक्तिगत रूप से मिलकर शिकायत करना चाहता है तो प्रेक्षक महोदय के प्रवास स्थल पर अपरान्ह 04.00 बजे से 06.00 बजे तक सम्पर्क कर सकता है।