बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने इंडस्ट्री में कुछ ही फिल्मों में काम किया है लेकिन वह लोगों की चहेती बन गई हैं। इन दिनों सान्या मल्होत्रा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कटहल’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच सान्या मल्होत्रा ने अपने फैंस को खुशखबरी सुनाई है। दरअसल, उन्होंने नया घर खरीदा है। सान्या मल्होत्रा ने अपनी अगली फिल्म ‘कटहल’ रिलीज होने से पहले खुद को प्यारा तोहफा दिया है। आइए जानते हैं सान्या मल्होत्रा ने कहां और कितना बड़ा घर खरीदा है। सान्या मल्होत्रा ने अपने लिए नया घर खरीदा है और इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। सान्या मल्होत्रा के घर खरीदने की खबर से उनके फैंस काफी खुश हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं। बताते चलें कि सान्या मल्होत्रा गुड़गांव में अपनी फैमिली के लिुए एक 4बीएचके घर खरीदा है और गृह प्रवेश की झलक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिखाई है। सान्या मल्होत्रा ने तस्वीरों के साथ लिखा है ‘नया घर।’