बदायूं। शहर के नागरिक पांच साल में बदहाल सड़को की मरम्मत तक नहीं होने और भीषण गंदगी से निजात नहीं मिलने से भड़के हुए हैं। कल देर रात शहर के नई सराय इलाके में अक्रोषित लोगो ने सात आठ जगह दीपमाला गोयल के खिलाफ बैनर टांग दिए,इन बेनरो में मोदी और योगी की तारीफ और भाजपा प्रत्याशी दीपमाला को सख्त लहजे में हिदायत लिखी हुई थी। इन बैनर में मोदी,योगी और दीपमाला का फोटो भी है। यह बैनर कल रात इलाके के कुछ लोगो ने नई सराय पुलिस चौकी से आगे तिराहे पर,और गली में जगह जगह लगाए गए थे। यह बैनर रात भर लगे रहे। सुबह जानकारी होते ही सूत्र बताते हे कि दीपमाला ने इलाके में अपनी टीम भेजी,इस टीम ने आनन फानन में सभी सात आठ बैनर उतारे और अपने साथ ले गाए। उसके कुछ देर बाद दीपमाला गोयल ने इलाके में भ्रमण करके वोटर का गुस्सा शांत करने का प्रयास किया,बताते हे कि वोटर का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है,वोटर ने सख्त लहजे में अपने गुस्से का इजहार किया। पालिका की पूर्व चेयरमैन और मौजूदा भाजपा प्रत्याशी दीपमाला के खिलाफ बैनर पोस्टर लगना कोई नई बात नहीं है, हालांकि चैनल इस तरह से पोस्टर और बैनर लगाने का किसी भी स्तर पर समर्थन नहीं करता है। आपको बता दे की चुनाव घोषित होने से चाह सात माह पहले भी दीपमाला गोयल के खिलाफ मशरूर खान ने भी शहर को पोस्टरों से पाट दिया था,इसमें महरूर खान का फोटो और शहर के सात आठ महत्वपूर्ण स्थानों पर स्थाई लगे रहने वाले गंदगी के ढेर के फोटो भी थे। हालांकि चुनाव आते आते यह पोस्टर वाय गायब हो गए। अब अपनी बहन को आप पार्टी से चुनाव लडा रहे हैं,जिनका कही कोई असर नजर नहीं आ रहा हे। फिलहाल शहर के लोग बदहाल सड़के,भीषण गंदगी, ठप स्ट्रीट लाइट,बड़े हुए हाउस टैक्स और वाटर टैक्स से नाराज हैं। इसी वजह से चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी को नागरिकों का गुस्सा झेलना पड़ रहा हे।